[ad_1]
crime demo, Arrested demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के ताजगंज के कोटली बगीची में संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। परिजन ने बैंड संचालक समेत दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
ताजगंज के नई आबादी स्थित सुदामापुरी निवासी अरुण(20) कोटली बगीची में एक सैलून पर काम करते थे। मालिक का बैंड भी है। पिता रनवीर सिंह ने बताया कि रविवार रात आठ बजे अरुण ने मां को बताया, कोटली बगीची निवासी मालिक ने उसे पुराना बकाया देने के लिए बुलाया है। दो घंटे बाद परिजन के पास फोन आया कि अरुण को माइक से करंट लग जाने से मौत हो गई है। पिता ने आरोप लगाया कि सैलून व बैंड मालिक ने साजिश के तहत उसकी हत्या की है।
प्रभारी निरीक्षक ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि तहरीर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – आगरा: टीला बालूगंज में डीजे पर डांस के लिए दो पक्षों में मारपीट, फिर हुआ पथराव; मची भगदड़
[ad_2]
Source link