[ad_1]
गीला-सूखा कचरा डालने की अलग-अलग डस्टबिन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कूड़ादान लगाने पर फर्जीवाड़े के मामले में विजिलेंस आगरा की टीम ने शामली में तैनात दो पंचायत सचिवों को नोटिस भेजा है। उन्होंने जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपने बयान दर्ज कराने होंगे। शामली में तैनात दोनों पंचायत सचिवों ने मैनपुरी में तैनाती के दौरान कूड़ेदान लगवाए थे। इसी कारण उन्हें तलब किया गया है।
जिले से स्थानांतरित हो चुके हैं पंचायत सचिव
वर्ष 2019 में पंचायत राज विभाग में हुए कूड़ादान लगाने के फर्जीवाड़े पर विजिलेंस आगरा की टीम जांच कर रही है। जिले में तैनात सचिवों के लिखित बयान दर्ज करने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके बाद उन पंचायत सचिवों से भी बयान लिए जाने हैं जो जिले से स्थानांतरित होकर जा चुके हैं। इसके लिए विजिलेंस आगरा के जांच अधिकारी दुष्यंत तिवारी ने शामली में तैनात दो पंचायत सचिवों को नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ेंः- संबंध नहीं बनाने की इच्छा भी है बीमारी: घबराएं नहीं, इलाज संभव है, पढ़ें विशेषज्ञों की सलाह, कारण
[ad_2]
Source link