[ad_1]
जर्मन शेफर्ड ने काटा
विस्तार
आगरा की नॉर्थ विजय नगर कॉलोनी स्थित आशीर्वाद रेजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी में कुत्ते को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पालतू कुत्ता हमलावर हो गया है। विरोध पर मालिक ने अभद्रता की। बाहरी लोगों को बुलाकर पिटाई कराई। लोगों ने थाने में तहरीर दी है।
हरीपर्वत में की शिकायत
थाना हरीपर्वत में दी गई शिकायत में कहा कि एक फ्लैट में रहने वाले परिवार के पास जर्मन शेफर्ड कुत्ता है। आरोप है कि कुत्ता काफी आक्रामक है। पूर्व में वह कई लोगों पर हमला कर चुका है। कई लोगों को काट भी चुका है। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
चार फरवरी को कुत्ते ने नितिन जैन के कर्मचारी सुरेश पर हमला बोला। शिकायत करने पर कुत्ते के स्वामी ने अभद्रता की। लोगों ने कुत्ते को हटाने और मालिक पर कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ताओं में अंजु बंसल, विनय कुमार, मनीष अग्रवाल, सुनीता गर्ग आदि लोग शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link