[ad_1]
पालतू कुत्ता (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र में यमराज नामक चोर मशहूर हो गया है। वह चोरी करने के लिए किसी भी वेश में पहुंचकर वारदात को अंजाम दे देता है। इसके खिलाफ चार घरों से मोबाइल चोरी करने की रिपोर्ट लिखाई गई है। कुत्ते का वेश धारण करके वारदात करने की कहानी हाल ही में सामने आई है।
गांव थरौली निवासी सुरेंद्र सिंह ने चोरी की रिपोर्ट गांव के ही युवराज उर्फ यमराज के खिलाफ दर्ज कराई है। आरोप है कि 17 मार्च को घर का ताला लगाकर निकले ही थे तभी यमराज पहुंच गया। ताला तोड़कर अंदर घुस गया। मोबाइल चोरी करके भागने लगा, तभी उसे देख लिया। बताया कि इसके अलावा थरौली डेरा पर रहने वाले जुम्मा, गुड़िया, शहनबाज के घरों से भी मोबाइल चोरी किए हैं।
बताया कि वह कुत्ते का वेश बनाकर आया था। ऊपर से काला कपड़ा डाल लिया और कुत्ते की तरह ही चल रहा था। लोगों ने कुत्ता समझकर ध्यान नहीं दिया, लेकिन एक घर में पालतू कुत्ते ने उसे दौड़ा लिया तो पता चला कि वह चोर है। इसके बाद ग्रामीणों ने पीटा भी था। बताया कि यमराज वेश बदलकर चोरी करने में माहिर है। कई वारदात कर चुका है और थाना सकीट व मलावन में मुकदमे भी दर्ज हैं।
थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि युवक के खिलाफ चोरी की तहरीर मिली है। चार लोगों के मोबाइल चोरी करने का जिक्र किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं थाना मिरहची में सुधीर कुमार निवासी गांव खंगारपुर ने गांव के ही सुधाराम सहित दो के खिलाफ पांच क्विंटल सरसों चोरी करने की रिपोर्ट लिखाई है।
[ad_2]
Source link