[ad_1]
एयरफोर्स कर्मी से ठगी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सीजेएम मृत्युंजय श्रीवास्तव ने एयरफोर्स कर्मी से रकम हड़पने के आरोप में उसके सहकर्मी सहित दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। थानाध्यक्ष शाहगंज को मामले में विवेचना के आदेश दिए गए हैं।
अमरनाथ शर्मा 12 विंग एयरफोर्स में हैं। उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। इसमें बताया कि वह वायुसेना में सार्जेंट के पद पर एयरफोर्स स्टेशन भुज गुजरात में तैनात हैं। 2021 में फोर विंग एयरफोर्स स्टेशन आगरा में तैनात थे। इस दौरान एक सहकर्मी के साथ कैंपस में रहते थे।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज
उन्होंने 17 जनवरी 2021 को सहकर्मी से कार खरीदने के लिए कहा। उसने 6.45 लाख रुपये में कार दिलाने की हां कर दी। 17 जनवरी 2021 को एडवांस बुकिंग के नाम पर सहकर्मी के खाते में 3.96 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसमें से उसने 30 हजार वापस कर दिए। बार-बार कहने पर उसने ओजोन कारज गुरुग्राम हरियाणा की रसीद भेजी।
यह भी पढ़ेंः- फेसबुक पर दोस्ती, चैटिंग और प्यार: 300 किमी दूर प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका…सरेआम पार कर दीं सारी हदें
रशीद में बुक की गई कार 17 फरवरी 2021 से 23 फरवरी 2021 तक डिलीवर करने के साथ कीमत 6.46 लाख, बुकिंग के 3.66 लाख और 2.80 हजार बकाया लिखे थे। 25 फरवरी 2021 के बाद आरोपी सहकर्मी से कार दिलाने के लिए कहा तो वह बहाना कर टालता रहा। कार नहीं दिलवाई।
[ad_2]
Source link