[ad_1]
woman crime,
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने पति, सास और ससुर सहित आठ के खिलाफ थाना डौकी में मुकदमा दर्ज कराया है।
यहां का है मामला
डॉली पुत्री हरिशंकर निवासी एत्मादपुर मदरा थाना बमरौली कटारा ने थाना डौकी में तहरीर देकर बताया कि शादी के बाद ही ससुरालीजन मारपीट करते थे, जिसको लेकर कई बार रिस्तेदारों व पिता के द्वारा समझाया गया। वह गर्भवती हुई तो ससुरालीजनों ने जबरन गर्भपात करा दिया।
ये भी पढ़ें – सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन संग पांच का कत्ल: एक माह पहले बनवाया फरसा, पहले की पार्टी…फिर सामने आया खौफनाक सच
दर्ज हुआ मुकदमा
विवाहिता की तहरीर पर पति अंकुश उपाध्याय, ससुर मुकेश उपाध्याय, पुत्र भीकम दास, सास मीरादेवी, देवर सकेंत उर्फ भोला, ननद रैंनू ,दीपा, राखी कामिनी के खिलाफ थाना डौकी में मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें – Firozabad: गांजे की तस्करी कर रहा था भाकियू किसान जिलाध्यक्ष, चेकिंग में दबोचा गया; 40 लाख का माल बरामद
[ad_2]
Source link