[ad_1]
नहर
– फोटो : social Media
विस्तार
आगरा के फतेहपुर सीकरी में नई नहर निर्माण करने का सर्वे करने के लिए शनिवार को आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ वरिष्ठ प्रोफेसर आरडी गर्ग व एसके मिश्रा आगरा पहुंचे। टीम ने प्रतापपुरा स्थित सिंचाई विभाग के दफ्तर में नहर निर्माण से जुड़े अब तक के सर्वे व रिपोर्ट के दस्तावेज देखे। शाम को नई नहर निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक दिलीप चौैधरी से मुलाकात की।
टीम के सदस्यों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके नहर निर्माण को लेकर पूर्व में किए गए कार्यों व सर्वे आदि के बारे में जानकारी हासिल की। उधर, सीकरी में किसान आईआईटी की टीम के आने का इंतजार कर रहे थे।
शाम को नई नहर निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह, मोहन सिंह चाहर व समाजसेवी ज्ञान सिंह कुशवाह ने आईआईटी रुड़की की टीम से मुलाकात की। अब टीम नौ जून को स्थलीय निरीक्षण के लिए फतेहपुर सीकरी पहुंचेगी। दिलीप चौधरी ने बताया कि 10 माह तक धरना देने के बाद नहर निर्माण के लिए सकारात्मक कदम उठाया गया है।
ये भी पढ़ें – UP: सुहागरात पर दुल्हन का उठाया घूंघट, चेहरा देख उड़े दूल्हे के होश; हकीकत जान शर्म से पानी-पानी हुआ परिवार
[ad_2]
Source link