[ad_1]
आगरा इनर रिंग रोड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में इनर रिंग रोड तीसरे चरण में शामिल 42 हेक्टेयर भूमि की वापसी के लिए धरना दे रहे किसानों ने एलान किया है कि वो ताजमहल पर आत्मदाह करेंगे। बृहस्पतिवार को 11वें दिन प्रभावित किसानों का सदर तहसील में धरना जारी रहा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर, रघुनाथ शर्मा, वेद प्रकाश पंडित, श्रीभगवान सिंह, प्रमोद जैन, महेश चंद भूख हड़ताल पर हैं।
ये है मामला
आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि आगरा विकास प्राधिकरण ने जिस सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण किया था, उसका एलाइनमेंट अब बदल चुका है। इसलिए उनकी जमीन वापस कर दी जाए। उन्होंने एडीए के अधिकारियों पर भू अधिग्रहण में भ्रष्टाचार व किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।
ये दी धमकी
श्याम सिंह चाहर ने कहा कि शुक्रवार दोपहर 12:00 किसान ताजमहल पर जाकर आत्मदाह करेंगे। जिसके लिए एडीए अधिकारी जिम्मेदार होंगे। आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह का कहना है कि किसानों की जमीन वापसी के संबंध में शासन से मार्गदर्शन मांगा है। जमीन वापसी का कोई प्रावधान फिलहाल नियमों में नहीं है। शासन से जो निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार काम किया जाएगा। बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार व जिला अध्यक्ष आजाद सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया।
[ad_2]
Source link