[ad_1]
शिवसेना कार्यकर्ता और किला सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में किला देखने मंगलवार की सुबह महाराष्ट्र से शिवसेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या पहुंचे। उनके हाथ में पार्टी का झंडा था। सुरक्षाकर्मियों ने झंडे के साथ अंदर जाने से मना किया तो वह सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी और धक्का मुक्की भी हुई।
महाराष्ट्र से करीब 30 शिवसेना कार्यकर्ता आगरा पहुंचे। मंगलवार की सुबह वह आगरा किला घूमने के लिए पहुंचे। वह अपने हाथों में पार्टी का झंडा लिए थे। इसके चलते सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक लिया। पार्टी का झंडा लेकर अंदर प्रवेश करने से रोका। बताया कि यह नियमों के विरुद्ध है।
इसके बाद भी कार्यकर्ता झंडे के साथ प्रवेश करने पर अड़े थे। इस दौरान उनके और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का मुक्की भी शुरू हो गई। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाबुझाकर मामला शांत किया।
[ad_2]
Source link