[ad_1]
माई सिटी रिपोर्टर
आगरा।
96 रुपये प्रति लीटर के पेट्रोल में बाइक या स्कूटर को चलाना आम मध्यवर्गीय परिवार को महंगा पड़ रहा है। हर माह पेट्रोल पर 2500 और मेंटेनेंस पर 800 से1200 रुपये का खर्च पड़ता है। ऐसे में किफायत के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग कर सकते है।
ऑटो एक्सपर्ट रामवीर सिंह के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 हज़ार से एक लाख रुपये की कीमत के बीच में आ रहे हैं। इनमें 3 साल की बैटरी की गारंटी है। हर साल पेट्रोल पर 25 से 30,000 का खर्च करने वाले परिवारों के लिए ये फायदे का सौदा है। 3 साल में सिर्फ पेट्रोल की कीमत पर ही दो पहिया वाहन उपयोग किया जा सकता है। पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के संचालन और मेंटेनेंस का खर्च भी काफी कम है। रामवीर के मुताबिक पेट्रोल स्कूटरों की रखरखाव लागत प्रति वर्ष 6000 रुपये होती है, जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह ख़र्च नही आता। हर माह इलेक्ट्रिक स्कूटर से 3 हज़ार रुपए तक की बचत की जा सकती है।
[ad_2]
Source link