[ad_1]
कासगंज। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 17 मई से शुरू होगी। जिले में तीन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों के लिए परीक्षार्थी आवंटित कर दिए गए। तीनों केंद्रों पर 614 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। मदरसा बोर्ड से जुड़े किसी भी विद्यालय को केंद्र नहीं बनाया गया है। कासगंज में आजाद गांधी इंटर कॉलेज केंद्र पर पांच मदरसों के 200 परीक्षार्थी, सहावर में गांधी इंटर कॉलेज केंद्र पर दो मदरसों के 187 परीक्षार्थी एवं सिढ़पुरा में पार्वती इंटर कॉलेज केंद्र पर 5 मदरसों के 227 परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं। इन केंद्रों पर मुंंशी, मौलवी (सेकेंडरी), आमिल, कामिल या फाजिल(सीनियर सेकेंडरी) के परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी। इस पाली में मुंशी, मौलवी के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। इस पाली में आमिल, कामिल या फाजिल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा 17 मई से 24 मई तक चलेगी। तीन केंद्र निर्धारित कर परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। – शालिनी रंजन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
[ad_2]
Source link