[ad_1]
कासगंज। माध्यमिक शिक्षा में सुधार की दिशा में कदम उठाते हुए विभाग ने छात्र-छात्राओं के लिए दो नए पोर्टल लांच किए हैं। इससे विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के साथ कॅरिअर की राह आसान होगी। इन पोर्टल को परख और पहुंच नाम दिया गया है। परख पोर्टल के जरिए छात्र-छात्राओं को कॅरिअर और पहुंच पोर्टल के माध्यम से आसपास के कॉलेजों में पढ़ाए जाने वाले विषयों और अन्य जानकारी का विकल्प मिल सकेगा। इससे छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षा में सुधार के लिए लगातार प्रयोग किए जा रहे हैं। विभाग की मंशा है कि विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के साथ कॅरिअर की राह आसान की जाय। इससे कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ सकें। छुट्टी के दिनों में छात्र-छात्राएं घर बैठे परख पोर्टल के माध्यम से कॅरिअर का विकल्प तलाश कर सकते हैं। खासतौर पर विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ने में यह पोर्टल मददगार साबित होगा।
यह विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ेगा। इसके अलावा छात्र उन विषयों का भी चयन कर सकेंगे, जो उनके लिए रुचिकर हैं और वह कॉलेज में नहीं पढ़ाए जाते हैं। यह आसपास के कॉलेजों में उपलब्ध हैं। पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राएं यह भी पता कर सकेंगे कि किस वर्ग में भविष्य में रोजगार की क्या संभावनाएं हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दो नए पोर्टल लांच किए हैं। जल्द ही ये काम करना शुरू कर देंगे। गर्मी के अवकाश में इन पोर्टल से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।- एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link