[ad_1]
कासगंज। अमांपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत प्रतापपुर के ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा कुछ लोगों से ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्य का भुगतान करने के लिए कमीशन के लेनदेन की वार्ता की जा रही है। मामला तूल पकड़ने पर जिला विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
यह वीडियो कई दिन पहले वायरल हुआ। इसके बाद ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर लोगों में चर्चाएं होने लगीं। प्रशासन के संज्ञान में वीडियो आया तो प्रारंभिक जांच कराई गई। इसमें ग्राम विकास अधिकारी नीता रानी की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने निलंबन के बाद उन्हें अमांपुर से हटाकर खंड विकास अधिकारी गंजडुंडवारा कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया। गंजडुंडवारा के खंड विकास अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link