[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Sep 2023 12:10 AM IST
अमांपुर। कस्बे में झोलाछापों के क्लीनिकों पर चिकित्सा विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई की भनक लगते ही मोहनपुर रोड पर झोलाछाप क्लीनिक बंद कर भाग गया। बजीरपुर में क्लीनिक खुला मिला। झोलाछाप नदारद था। कंपाउंडर को क्लीनिक बंद करने के निर्देश देते हुए नोटिस दिया गया।
इलाके में बीमारियों से लोग परेशान हैं। इसका झोलाछाप फायदा उठा रहे हैं। इनके क्लीनिकों पर मरीजों की भीड़ हो रही है। झोलाछापों के मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए जाने की शिकायतें लगातार चिकित्सा विभाग के पास पहुंच रही हैं। पिछले सप्ताह एक क्लीनिक को सील किया गया था। बृहस्पतिवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की। कस्बे के मोहनपुर रोड पर झोलाछाप क्लीनिक बंद कर गया। क्लीनिक का शटर गिरा मिला। क्लीनिक पर टीम ने नोटिस चस्पा किया है। वहीं बजीरपुर में क्लीनिक परिसर में मरीजों का झोलाछाप इलाज कर रहा था। टीम को देखकर वह भाग गया। कंपाउंडर मरीजों का उपचार करते हुए पाया गया। टीम ने कंपाउंडर को क्लीनिक बंद करने के निर्देश देते हुए झोलाछाप के खिलाफ नोटिस दिया।
डॉ. संदीप राजपूत ने बताया के अवैध रूप से संचालित क्लीनिक एवं झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link