[ad_1]
arrested demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कासगंज के सोरोंजी कोतवाली क्षेत्र में जुआ सट्टा व समाज विरोधी क्रियाकलापों के मामले को लेकर इंस्पेक्टर ने भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री सहित 7 शातिर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से भाजपा नेताओं के बीच चर्चाएं देखी गईं। पुलिस ने भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री सहित 4 को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गैंगस्टर का मामला सोरोंजी कोतवाली के प्रभारी डीके त्यागी की ओर से दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोप है कि शातिर अपराधी समद प्रकाश निवासी अहेरिया, शिव प्रसाद निवासी मानपुर नगरिया, चंद्रपाल निवासी दतलाना, रोहतास निवासी नगला रामचंद्र, बंटू निवासी मानपुर नगरिया, नारायन सिंह निवासी बहादुर नगर एवं भाजयुमो के जिला महामंत्री कृष्णा मौर्य उर्फ किशन कुमार के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है। समद प्रकाश को गिरोह का सरगना आरोपित किया है।
इंस्पेक्टर ने आरोपियों पर जुआ सट्टा, मादक द्रव्यों व समाज विरोधी क्रियाकलापों में शामिल रहने का आरोप लगाया है। सोरोंजी पुलिस ने इन सात गैंगस्टर के आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री कृष्णा मौर्य, समद प्रकाश, बंटू एवं नारायन सिंह हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम, मादकद्रव्य अधिनियम, सट्टा अधिनियम में मामले दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link