[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 15 Aug 2023 02:06 AM IST
कासगंज। सिकंदराराऊ क्षेत्र से कांवड़ भरने आ रहे तीन बाइक सवारों को सामने से आ रही ईको कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव सराय निवासी कुछ युवक डाक कांवड़ लेने के लिए रविवार की रात्रि में गंगा घाट जा रहे थे। यह बाइकों पर सवार थे। इसी दौरान कासगंज रोड पर नदरई के निकट एक बाइक में सामने से आ रही एक इको कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन युवक सुधीर पुत्र सुरेश चंद, नरेंद्र उर्फ नीरू व सचिन निवासी सराय थाना कोतवाली- सिकंदराराऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
तीनों घायलों को जब उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था तो रास्ते में 25 वर्षीय सधीर ने दम तोड़ दिया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। तीनों घायलों को जब उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था तो रास्ते में 25 वर्षीय सुधीर ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और इको गाड़ी को पकड़ लिया। दोनों अन्य घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सिकंदराराऊ पुलिस ने मृतक कांवड़िये का पोस्टमार्टम कराया है।
[ad_2]
Source link