[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा-अलीगढ़ रोड पर जलेसर की तरफ आ रहा ट्रक शुक्रवार की शाम को बेकाबू हो गया। चालक का पैर ब्रेक से फिसलने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद सड़क पर खड़े कई वाहनों में टक्कर मारता हुआ रुक गया। राहगीरों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।
घटना शाम करीब छह बजे की है। जलेसर की तरफ से चालक भूरी सिंह ट्रक लेकर आगरा की तरफ आ रहा था। जलेसर तिराहे के पास उसका पैर ब्रेक से फिसल गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक लहराता हुआ आसपास के वाहनों में टक्कर मारने लगा। यह देखकर राहगीरों ने दौड़ लगा दी। सड़क पर भगदड़ मच गई। कुछ ही देर बाद चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रक को रोका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
[ad_2]
Source link