[ad_1]
Agra News: जूता कारोबारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में फुटवियर पर बीआईएस लागू करने के विरोध में रविवार को जूता उद्यमियों और कंपोनेंट इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन देकर बीआईएस को खत्म करने की मांग की। मंत्री ने इस विषय में बातचीत करने का आश्वासन दिया।
जूता कारोबारियों ने कहा कि बीआईएस आगरा के जूता उद्योग को खत्म करने की दिशा में उठाया गया कदम है। इसके लागू होने से जूते के कुटीर उद्योग को बंद करना पड़ेगा। केवल बड़ी जूता निर्माता इकाइयां ही बच सकेंगी। जूता कारोबार से आगरा में चार लाख से ज्यादा लोग जु़ड़े हुए हैं। अभी तक यह नियम 50 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले कारोबारियों पर है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: कमरे में पत्नी के साथ था प्रेमी, हलचल सुन पहुंच गया पति; दृश्य देख खो बैठा आपा….किया ये हाल
जनवरी से इसे सभी पर लागू करने की तैयारी है। जूता व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही वह इस मुद्दे पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से बात करेंगे। आगरा शू मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के जितेंद्र त्रिलोकानी ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करके इसे समाप्त करने की मांग करेगा।
यह भी पढ़ेंः- Sawan 2023: दर्शन और परिक्रमा को भोले बाबा की सेना चली, बम-बम से गूंजी गली-गली
इस दौरान आगरा शू मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह लवली, जितेंद्र त्रिलोकानी, हिम्मत रामानी, वसीम अहमद, चंद्र मोहन सचदेवा, अम्बे प्रसाद गर्ग, बंटी ग्रोवर, विनोद सीतलानी, संजय अरोड़ा, नारायण बहरानी,अजय कुमार, सुरेश शीतलानी, मोहम्मद बिलाल आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः- Yamuna Flood: 45 साल बाद लोगों ने देखा बाढ़ का ऐसा नजारा तो सिहर उठे, नाले लबालब; डूबने की कगार पर बस्तियां
बंद रहेगा जूता कारोबार
बीआईएस के विरोध में सोमवार को आगरा की छोटी-बड़ी जूते की इकाइयां, सोल, मैटेरियल, कंपोनेंट्स व शू ट्रेडर्स अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। हींग की मंडी का बाजार भी बंद रहेगा।
[ad_2]
Source link