[ad_1]
woman crime demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में सकीट थाना क्षेत्र निवासी भाई की साली के साथ युवक का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन, उसकी बड़ी बहन उसकी शादी जायदाद के चक्कर में अपने देवर से कराना चाहती थी। मंगलवार की रात प्रेमिका ने उसे फोन करके मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद बुधवार की सुबह उसका शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूल रूप से कासगंज जिले के अमांपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी किशन उर्फ मानपाल (22) का शव बड़े भाई सुनील कुमार की ससुराल में दुपट्टे से लटका मिला है। सुनील ने बताया कि पत्नी तीन बहनें हैं, कोई भाई नहीं हैं और ससुराल में 20 बीघा जमीन है। छोटी साली का प्रेम-प्रसंग भाई किशन से करीब तीन साल से चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे। यह बात सभी को पता थी। लेकिन, बीच वाली साली को शादी मंजूर नहीं थी।
यह भी पढ़ेंः- मैनपुरी: घर में बिछी थीं लाशें, रिश्तेदारों ने पार कर दिए दुल्हन के जेवर; समधी ने मांगे शादी में खर्च पांच लाख
बताया कि बीच वाली साली अपने देवर से युवती की शादी कराना चाहती थी। ताकि जमीन को पा सके, इसको लेकर विरोध करती थी। मंगलवार की रात करीब आठ बजे छोटी साली ने भाई को फोन करके बुलाया था। बीच वाली साली अपने पति के साथ पहले से मौजूद थी।
यह भी पढ़ेंः- बैरंग लौटी बरात: घोड़ी चढ़ा दूल्हा और DJ पर हो रहा था डांस, ये हरकत देख दुल्हन का मूड खराब, नहीं पहनाई वरमाला
मैंने अपनी पत्नी को फोन करके कहा था कि अगर किशन गया तो अच्छा नहीं होगा। लेकिन, भाई घर पर नहीं पहुंचा। वह कस्बा अमांपुर में मोबाइल की दुकान करता है। वहां से ही सीधे ससुराल पहुंच गया। बताया कि बीच वाली साली, उसके पति व अन्य ने भाई की हत्या करके शव को फंदे पर लटका दिया।
यह भी पढ़ेंः- गांव-गांव घूमीं डिंपल यादव: हादसा और हत्या में जान गंवाने वालों के परिजन से मिलीं, हर संभव मदद का दिया भरोसा
थाना प्रभारी अनुज चौहान ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमॉर्टम चिकित्सकों के पैनल से वीडियोग्राफी के साथ कराया गया है। परिजन के आरोपों को भी गंभीरता से लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जो भी स्पष्ट होगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link