[ad_1]
आरोपी नूर और पुलिस द्वारा बरामद की गई कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल पर बुधवार रात पकड़े गए ड्रग तस्कर गिरोह को बृहस्पतिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। पूछताछ में पता चला है कि तस्करों का मुखिया नूर अहमद दुबई में टैक्सी चालक था, वहां उसकी बिहार के एक युवक से मुलाकात हुई। दोनों ने गिरोह का विस्तार किया और नेपाल से लेकर भारत में चरस तस्करी शुरू कर दी। नेपाल से एक लाख रुपये किलो चरस खरीदने के बाद गैंग भारत में इसे 10 से 15 गुना ऊंचे दामों पर बेचता है।
एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्र व सीओ एएनटीएफ, आगरा इमरान खान ने बताया कि मो. शाहिद पुत्र मो. राशिद, नूर अहमद पुत्र मकसूद राजा, नूर आलम पुत्र सोहराब अहमद निवासीगण चमरौली, दरियाबाद, बाराबंकी और आबिद पुत्र जब्बीर अहमद निवासी टिकैत नगर, बाराबंकी को जेल भेज दिया है। इनसे 50 किलो से अधिक चरस बरामद हुई है। नूर अहमद गिरोह का मुखिया है। वह दुबई में टैक्सी चलाता था। वहां उसकी मुलाकात बिहार के नीरेंद्र नाम के युवक से हुई। दोनों का वहां मिलने वाले पैसों से गुजारा नहीं चल रहा था। इस पर ड्रग तस्करी करने का प्लान किया।
ये भी पढ़ें – बाल सुधार गृह नहीं टॉर्चर होम: बच्ची को पीटने वाली बाल अधीक्षिका गिरफ्तार, बेड पर सोते समय दिखाई थी क्रूरता
[ad_2]
Source link