[ad_1]
पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले करवाचौथ के व्रत को करने के लिए सुहागिनें आतुर हैं. सोलह श्रंगार में सजकर चंद्रमा को अघ्र्य देकर चकोरी बनी सजनियां इंद्राणी से पति की लंबी आयु की कामना करेंगी. इस बार यह उपवास 13 अक्टूबर यानि बृहस्पतिवार को पड़ रहा है. इसके लिए तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं इन दिनों बाजार में कॉस्मेटिक शॉप हो या साड़ी सेंटर सभी जगह जमकर भीड़ है. सभी अपने लिए सबसे अलग और सबसे अच्छी साड़ी खरीदना चाहती है. इस बार कई साडिय़ां और ज्वैलरी ट्रेंड में है.
[ad_2]
Source link