[ad_1]
crime demo, Arrested demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के बोदला में एक मिठाई की दुकान पर बृहस्पतिवार रात हलवाई और कारीगर में कंबल लेने के लिए विवाद हो गया। आरोप है कि कारीगर ने हलवाई के सिर में कोल्ड ड्रिंक की क्रेट मार दी। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कारीगर को हिरासत में ले लिया है।
यहां का है मामला
सुभाष नगर, जगदीशपुरा निवासी अमित जैन की बोदला चौराहे के सिकंदरा मार्ग पर मिठाई की दुकान है। दुकान पर राजाखेड़ा, धौलपुर निवासी तेज सिंह (24) हलवाई थे। सैंया निवासी रूपेश बघेल सहित 8 अन्य भी काम करते हैं। सभी दुकान के गोदाम में ही सोते थे। बृहस्पतिवार रात करीब 11:30 बजे रूपेश और तेज सिंह में कंबल लेने का विवाद हुआ। दोनों कंबल को अपना बता रहे थे। अचानक मारपीट होने लगी।
ये भी पढ़ें – यूपी: फेसबुक दोस्त पर भरोसा कर होटल में मिलने पहुंची छात्रा, तभी पड़ गया पुलिस का छापा; हकीकत जान छूटे पसीने
[ad_2]
Source link