[ad_1]
आगरा.( ब्यूरो) 13 साल बाद भी खाली पड़ी पंचकुइयां स्थित जूता मंडी से अब सन्नाटा दूर हो सकता है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) स्कीम से जूता मंडी (प्रदर्शनी, प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र) के दिन बदल सकते हैं. जूता दस्तकारों के लिए वर्ष 2010 में बनाई गई जूता मंडी में लेदर प्रोडक्ट््स को भी जगह मिलेगी. शासन स्तर पर इसके लिए सैद्धांतिक सहमति बन गई है. अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव आवास और नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने इसका प्रस्ताव मांगा है.
[ad_2]
Source link
ओडीओपी दूर करेगा जूता मंडी का सन्नाटा
previous post