[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा जोन में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर व देहात में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस के मददगार बन रहे हैं। लूट और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। चोरी करने वाले भी पकड़े गए। 5 महीने में 211 बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। यह कहना है एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ का।
उन्होंने बताया कि मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में 4 नवंबर को बड़ी वारदात हुई थी। कंठीमाला कारोबारी के घर में बदमाशों ने धावा बोलकर 52 वर्षीय कल्पना अग्रवाल की लूट के दौरान हत्या कर दी थी। पति कृष्ण अग्रवाल को मरणासन्न कर कार, नकदी और करोड़ों के जेवर लूट ले गए थे। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से घटना का खुलासा किया। इसी तरह फिरोजाबाद में 6 अप्रैल को बाइक लूट करने वाले पकड़े गए। अलीगढ़ में 19 जुलाई को एक्टिवा लूट करने वालों की गिरफ्तारी हुई।
एडीजी जोन ने बताया कि जोन के सात जिलों में शहर ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में जनता के सहयोग से 54,293 कैमरे लगवाए जा चुके हैं। इनमें हॉट स्पॉट और डार्क स्पॉट को चिह्नित किया गया है। इनकी मदद से 10 जुलाई से 1 दिसंबर तक 211 घटनाओं का खुलासा कर दिया गया। इनमें हत्या के 11, लूट के 44, नकबजनी के 8, चोरी के 87 व अन्य 38 घटनाओं के खुलासे हैं।
ये भी पढ़ें – ऐसी भी क्या जल्दी: डिवाइडर से टकराकर पलटी एंबुलेंस, मरीज सहित दो घायल
[ad_2]
Source link