[ad_1]
Agra News: पुलिस गिरफ्त में लपके
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज सुरक्षा और पर्यटन थाना पुलिस ने ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट शुरू किया है। इसमें ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को जानकारी देने से लेकर लपकों पर कार्रवाई तक की जा रही है। दो दिन में 11 लपकों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मार्केट और पार्किंग में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने की तैयारी है।
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि शनिवार और रविवार को कार्रवाई की गई। शिल्पग्राम पार्किंग के पास पर्यटकों को झांसे में लेने की कोशिश कर रहे 11 लपकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें विनोद ठाकुर, मोहम्मद दानिश, साबिर अलबी, बलवीर, सलीमुद्दीन, गुड्डू, सुनील, उमेश कुमार, रवि, साहिल व मोहम्मद सलाम हैं। सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ेंः- कोबरा का कहर: एक दर्जन गावों की बत्ती कर दी गुल, सांप की हरकत ने बिजली अधिकारियों के उड़ाए होश
तीन तरीके से अभियान
एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया कि ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट में तीन तरीके से अभियान चलाया जा रहा है। ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को टिकट विंडो, ऑनलाइन टिकट, होटल, पार्किंग की जानकारी दी जा रही है। दूसरा जानकारी वाले पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। पार्किंग और मार्केट में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जागरूक किया जाएगा। वहीं तीसरा लपकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
[ad_2]
Source link