[ad_1]
सीएनजी पंप पर लगी ऑटो की लंबी लाइन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के सदर थाना पुलिस ने ताला बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग के लोग दिन में ऑटो से रेकी और रात में चोरी को अंजाम देते हैं। तलाशी में इनसे एक ऑटो, एक तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू और 500 रुपये बरामद किए।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि तीन महीने पहले राजपुर चुंगी स्थित एक दुकान और मकान में चोरी होने की शिकायत पीड़ितों ने दर्ज कराई थी। आरोपी थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। मकान में चोरी करते हुए पकड़े जाने पर तमंचे से फायरिंग करके भाग जाते थे।
बुधवार को पन्ना सिनेमा के पास से शाहगंज क्षेत्र के हमीद नगर निवासी नदीम उर्फ बबलू, शहीद नगर निवासी शाहरुख और नाई की मंडी निवासी कामरान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग दिन में ऑटो से कॉलोनियों में ताला बंद घराें की रेकी करते हैं। इसके बाद रात को वहां चोरी करते हैं।
चोरी करके लौटते समय अगर कहीं सुनसान इलाके में दुकान दिख जाती तो दूसरे दिन उसे भी निशाना बना लेते। अगर कभी पकड़े जाते तो तमंचे से फायरिंग करके भाग जाते। राजपुर स्थित दुकान में चोरी करने के लिए कामरान दुकान के अंदर गया था। नदीम और शाहरुख सड़क पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे थे।
[ad_2]
Source link