[ad_1]
जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी में रोडवेज के चालक और परिचालक ने मानवता को शर्मसार किया है। जहरखुरानी के शिकार यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय रास्ते में उतार दिया। राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने यात्री को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला रते निवासी 50 वर्षीय श्याम सिंह पंजाब में नौकरी करते हैं। रविवार को उनकी पौत्री की गोदभराई की रस्म होनी थी जिसके लिए वह शनिवार को पंजाब से मैनपुरी आ रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे उन्होंने आगरा से रोडवेज बस पकड़ी और परिजनों को फोन पर सूचना दी कि वे सुबह चार बजे तक मैनपुरी पहुंच जाएंगे। श्याम सिंह बस में जहरखुरानी का शिकार हो गए। बस के चालक और परिचालक ने उन्हें न तो बस स्टैंड पर उतारा और न ही अस्पताल।
परिचालक और चालक उन्हें चौधरी पेट्रोल पंप के पास अर्ध बेहोशी की हालत में उतारकर चले गए। सुबह 10 बजे तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। करीब 11 बजे उनके पौत्र के फोन पर श्याम सिंह मोबाइल से फोन आया कि जिस व्यक्ति का ये मोबाइल है वह चौधरी पेट्रोलपंप के पास अचेता अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था वे अचेता अवस्था में थे। लोगों का कहना था कि बस में वे जहरखुरानी का शिकार हुए चालक और परिचालक को कम से कम उन्हें अस्पताल पहुंचा देना चाहिए था।
[ad_2]
Source link