[ad_1]
आगरा ब्यूरो एसएन में जले हुए मरीज दर्द से कराह रहे हैं, परिजन इलाज के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं. यहां चार वर्ष से बर्न यूनिट अधर में अटकी हुई है. इसके चालू होने से आगरा के साथ ही आसपास क्षेत्र के जले हुए मरीजों की जान बचाई जा सकेगी. मरीजों को दिल्ली और जयपुर लेकर नहीं जाना पड़ेगा. एसएन इमरजेंसी में जले हुए मरीजों के प्राथमिक इलाज के लिए चार बेड हैं. नई सर्जरी बिङ्क्षल्डग में बर्न यूनिट में 10 बेड हैं, लेकिन बर्न यूनिट के लिए एंटी बैक्टीरियल वार्ड सहित अन्य सुविधाएं नहीं हैं. यहां हर महीने 15 से अधिक जले हुए मरीज पहुंच रहे हैं. इन मरीजों को दिल्ली और जयपुर रेफर किया जा रहा है.
[ad_2]
Source link
एसएन: चार वर्ष से अधर में अटकी 30 बेड की बर्न यूनिट फोटो
previous post