[ad_1]
टैंकर पर पानी फेंकते दमकल कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में खंदारी फ्लाईओवर पर पूर्वाह्न 11 बजे तेज रफ्तार टैंकर पलटा था। उसमें 20 टन एलपीजी भरी हुई थी। टैंकर में लीकेज के बाद जरा सी चिंगारी से आग भी लग सकती थी। विस्फोट होता तो आसपास का 500 मीटर का इलाका प्रभावित होता। गनीमत रही कि पुलिस और फायर ब्रिगेड का प्रयास काम आया। मथुरा रिफाइनरी और भारत पेट्रोलियम की टीम की मदद से टैंकर को सुरक्षित हटा लिया गया।
एफएसओ संजय प्लेस सोमदत्त ने बताया कि टैंकर स्टेयरिंग में लॉक लगने की वजह से डिवाइडर से टकराया और पलट गया था। पलटने के समय टैंकर मथुरा की तरफ से आ रहा था, जब पलटा तो वह फिरोजाबाद की तरफ से आने वाले रास्ते की तरफ गिर गया। इस कारण सामने से आने वाले वाहन भी टकरा सकते थे। गनीमत रही कि ऐसा नहीं हुआ।
टैंकर में लीकेज की आशंका थी। जानकारी पर फायर ब्रिगेड की टीम 5 मिनट में पहुंच गई। टैंकर उस समय गर्म था। लीकेज होता तो स्पार्किंग और गर्माहट आग लगने का कारण बन सकती थी। विस्फोट भी हो सकता था। अगर, ऐसा होता तो 500 मीटर का इलाका प्रभावित होता। इसको देखते हुए सबसे पहले दो दमकल के साथ 20 दमकल कर्मी दोनों तरफ से पानी की बौछार की।
रात 8 बजे टैंकर को इंजन से जोड़कर हटाया
टैंकर को पूरी तरह से ठंडा किया गया। कहीं से भी कोई लीकेज नहीं था। यह चेक किया गया। इसके बाद रिफाइनरी और भारत पेट्रोलियम से संपर्क किया गया। दोपहर 2 बजे मथुरा रिफाइनरी से टीम आई। उन्होंने भी यही बताया कि कोई लीकेज नहीं है। भारत पेट्रोलियम की टीम शाम 4 बजे पहुंची। 5 बजे 120 टन की हाइड्रा को बुलाया गया। चार हाइड्रा अलग से लगाई गईं। टैंकर को इस तरह से उठाया गया कि वह एक बार उठाने के बाद फिर से पलट नहीं जाए। कहीं से कोई लीकेज की संभावना नहीं हो। इसमें सफलता मिली। शाम 7 बजे टैंकर को उठा लिया गया। बाद में टैंकर के इंजन को अलग कर दिया गया। उसे दूसरे इंजन से जोड़कर रात 8 बजे के करीब रवाना किया जा सका। यह सब पूरी तरह से टेक्निकल टीम के मुआयना करने के बाद किया गया।
होटल, दुकानें खाली कराईं
खंदारी फ्लाईओवर पर जिस स्थान पर टैंकर पलटा था, वहां आसपास होटल और कुछ दुकानें बनी हैं। इनको खाली कराया गया। उनसे सभी लोगों को हटा दिया गया। पुलिस ने टैंकर के आसपास भी लोगों की भीड़ नहीं लगने दी। इसके लिए न्यू आगरा, हरिपर्वत, सिकंदरा थाने की पुलिस और यातायात कर्मी लगे रहे।
[ad_2]
Source link