[ad_1]
एमआर की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ताजगंज स्थित होटल हावर्ड प्लाजा की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर रविवार रात को फार्मा कंपनी के एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) राजकुमार यादव (26) की मौत हो गई थी। वे कंपनी की मीटिंग में परिवार सहित आए थे। इस मामले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं। एमआर की मौत कैसे हुई? बालकनी में जाने से पहले उनके साथ क्या हुआ ये सबकुछ सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। पुलिस इसी आधार पर जांच कर रही है।
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि घटना की जांच की गई। प्रथम दृष्टया तीसरी मंजिल की बालकनी पर बैलेंस बिगड़ने से राजकुमार के गिरने की आशंका है। हालांकि जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में वो दोस्तों के पास जाते दिखे। वह अपने साथियों से सिगरेट पीने जाने की कहते हैं। इसके बाद बालकनी की तरफ बढ़ते हैं। रास्ते में दो लोगों से हाथ भी मिलाते हैं। बाद में बालकनी की तरफ जाने वाले गेट की कुंडी खोलकर चले जाते हैं।
ये भी पढ़ें – एमआर की मौत: होटल हावर्ड प्लाजा के रूम नंबर 301 में आखिर क्या हुआ? 6 घंटे बाद स्वीमिंग पुल के पास मिली लाश
[ad_2]
Source link