[ad_1]
नारकीय स्थिति में रह रहे दौरेठा नंबर एक व दो में लोगों द्वारा कालोनियों के नाम बदलकर लगाए गए बैनर अफसरों को बुरे लग गए. सोमवार को क्षेत्र में पहुंची पुलिस-प्रशासन व एडीए की टीम ने बैनर फाड़ दिए. अफसरों को बैनर तो बुरे लगे, लेकिन क्षेत्र में जलभराव और गंदगी बुरी नहीं लगी. समस्या के समाधान को कोई कदम नहीं उठाया गया. एडीए और प्रशासन के रवैये से खफा क्षेत्रीय निवासियों अब घरों के बाहर 'मकान बिकाऊ हैÓ, 'रोड नहीं तो वोट नहींÓ के पोस्टर चस्पा किए है.
[ad_2]
Source link