[ad_1]
bank, atm, atm machine, बैंक, एटीएम
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा में बैंक ऑफ इंडिया के शास्त्रीपुरम एटीएम से शुक्रवार को पांच गुना नोट निकले। जो 100 रुपये निकाल रहे थे, उन्हें 500 और जो 1000 उन्हें 5000 रुपये मिल रहे थे। चंद मिनटों में ही एटीएम से 344 नोट निकाल लिए गए। हालांकि बाद में कई लोगो ने बैंक जाकर अतिरिक्त रकम लौटाई। एटीएम में तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ।
ग्राहकों की सूचना पर बैंक अधिकारी सक्रिय हुए। एटीएम का रखरखाव करने वाली एजेंसी को सूचना दी गई। कैश मैनेजमेंट सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर एटीएम का संचालन रोक दिया। जांच में पता चला कि तब तक 344 नोट निकल चुके थे।
कैश मैनेजमेंट सर्विस के ब्रांच मैनेजर अंशुल मलिक ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण 5 गुना नोट निकल रहे थे। कुल 1.72 लाख रुपये की निकासी हुई है। बैंक से ब्योरा लेकर निकासी करने वालों से अतिरिक्त भुगतान जमा करने का आग्रह किया जाएगा। थाने में इस मामले की तहरीर दे दी गई है।
[ad_2]
Source link