[ad_1]
Etah News: लैब ले बाहर लगी मरीजों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां मंगलवार को खून की जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान मरीजों में धक्का मुक्की हो गई। मामला मेडिकल कॉलेज की एमसीएच विंग में प्रथम तल पर बनी पैथोलॉजी लैब का है। इस दौरान हंगामा होने लगा। विंग में लगे सुरक्षा गार्ड को बुलाया गया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। गार्ड ने रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को कतार में लगवाया।
इन दिनों मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 200 के करीब बुखार से पीड़ित मरीज इमरजेंसी से लेकर ओपीडी में पहुंच रहे हैं। यहां चिकित्सक खून की विभिन्न जांच लिख रहे हैं। इसके अलावा अन्य बीमारियों के पहुंचने वाले मरीजों की खून की जांच कराई जाती है। लैब में प्रतिदिन तीन हजार के करीब जांच हो रहीं हैं। जांच के लिए चिकित्सक के लिखने के बाद मरीज को पैथोलॉजी में अलग से रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जहां से मरीज को सैंपल के लिए एक कोड दिया जाता है।
यह भी पढ़ेंः- VIDEO: MP के बाद आगरा में पेशाब कांड, लहूलुहान युवक के मुंह पर दबंग ने पहले किया पेशाब…फिर पकड़वाए पैर
मंगलवार को पैथोलॉजी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दोपहर के समय मरीजों की संख्या बढ़ गई। इससे वहां धक्का-मुक्की होने लगी। धक्का-मुक्की होने पर मरीज और तीमारदार हंगामा करने लगे। स्वास्थ्य कर्मियों ने समझाया, लेकिन वह नहीं माने। इस पर कर्मियों को गार्ड को बुलाना पड़ा। गार्ड के आते ही सब शांत हो गए। बाद में सुरक्षा गार्ड ने सभी को कतार से आने को कहा। सीएमएस डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मरीज जल्दबाजी में रहते है। मंगलवार को भी ऐसी ही स्थिति रही थी।
यह भी पढ़ेंः- भूल गए वो दामाद है: थाने में साले और पत्नी ने किया ये हाल…पुलिस भी कुछ न कर पाई, दुनिया छोड़ गया युवक
दवा काउंटर पर भी यही रहे हालात
मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब दवा लेने के लिए पुरुष व महिलाओं की अलग-अलग कतारें लगी हुईं थीं। इस दौरान बीच में कुछ महिलाएं घुस गई। जिस पर धक्का-मुक्की हो गई। परेशान होकर कुछ बुजुर्ग महिलाएं कतार से निकलकर अलग बैठ गईं और बाद में दवा लेने की बात कहने लगीं।
[ad_2]
Source link