[ad_1]
गैस रिसाव की जानकारी लेते अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा जिले में जीटी रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज के पास गैस रिसाव हो गया। घटना सोमवार शाम 7:30 बजे भोला पेट्रोल पंप पर कबाड़ का वाहन काटते समय हुई। रिसाव होने से पास के मकान में रहने वाली एक महिला बेहोश हो गई, जबकि आसपास मौजूद लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। इससे उनकी तबीयत बिगड़ती गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थिति को संभाला। किसी तरह गैस रिसाव पर नियंत्रण पाया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी केतन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची। एसी में पड़ने वाली गैस सिलिंडर के रिसाव को रोका गया। कहा है कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला गैस रिसाव के चलते बेहोश हो गई, जबकि आसपास के दर्जनों लोगों में उल्टी-दस्त और आंखों में जलन की शिकायत हुई।
बताया कि इस गैस के रिसाव से ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है। इंसान की दम घुटने लगती है। इससे मौत होने की आशंका रहती है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुधीर सिंह राघव ने बताया कि गैस रिसाव की सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह को मौके पर भेजा गया। अग्निशमन टीम को सूचना देकर मौके पर भेजा गया, स्थित नियंत्रण में हैं।
[ad_2]
Source link