[ad_1]
कुत्ता भौंका तो भड़का सेवानिवृत्त फौजी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मितौलिया में पालतू कुत्ता सेवानिवृत्त फौजी पर भौंक पड़ा। इससे आक्रोशित फौजी ने कुत्ते को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी। कुत्ता मर गया है। इसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
गांव मितौलिया के राजेश ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि सोमवार शाम के समय वह अपने घर पर मौजूद था। अचानक एक महिला के पीछे सतेंद्र सिंह निवासी ताजपुर अद्दा थाना राजा का रामपुर उनके घर पहुंचा। वह हाथ में रिवॉल्वर लिए हुआ था। मेरा पालतू कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगा। इस पर सतेंद्र ने कुत्ते को गोली मार दी।
मौके पर कुत्ता मर गया और सतेंद्र भाग गया। 112 नंबर पर कॉल किया तो पुलिस कर्मियों ने कोतवाली आने के लिए कहा। मृत कुत्ते को लेकर राजेश मंगलवार सुबह कोतवाली पहुंचा। कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
[ad_2]
Source link