[ad_1]
एटा महोत्सव मैदान में लगा गंदगी का अंबार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा महोत्सव की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाईकर्मियों को लगाया गया है। लेकिन, कर्मियों के नहीं पहुंचने की वजह से यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जबकि यहां पर हर दिन तमाम अधिकारी पहुंचते हैं।
शहर के सैनिक पड़ाव में एटा महोत्सव चल रहा है। मैदान में साफ सफाई की व्यवस्था पंचायती राज विभाग को सौंपी गई है। इसकी सफाई व्यवस्था के लिए रोजाना 10 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन कर्मचारियों द्वारा सफाई नहीं की जा रही है। सेल्फी प्वॉइंट के पीछे ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मोबाइल टॉयलेट भी साफ नहीं कराए जा रहे हैं। जिसकी वजह से लोग इनका प्रयोग करने से कतरा रहे हैं। लोग खुले में ही टॉयलेट करते नजर आ रहे हैं।
जीटी रोड निवासी जितेंद्र कुमार ने कहा कि महोत्सव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई तक नहीं कराई जाती है जबकि यहां पर आला अधिकारियों का आना-जाना रहता है। – ,
नगला भजा निवासी अनूप कुमार यादव ने कहा कि महोत्सव में लगाए गए मोबाइल टॉयलेट की रोजाना सफाई नहीं की जाती है। लोग खुले में टॉयलेट कर रहे हैं, इससे गंदगी हो रही है।
जिला पंचायती राज अधिकारी केके सिंह चौहान ने कहा कि विभाग की ओर से रोजाना 10 सफाई कर्मचारियों की सफाई के लिए ड्यूटी लगाई गई है। अगर कोई सफाई कर्मी सफाई नहीं कर रहा है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link