[ad_1]
गोली चली ( काल्पनिक फोटो )
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एटा के थाना मलावन क्षेत्र में शनिवार की देर शाम गांव लाखापुर में दो बाइकों के टकराने के बाद कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद ही दोनों ओर से फायरिंग होने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ। फायरिंग के चलते गांव में दहशत फैल गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने गांव में पहुंचकर हालात देखे।
गांव लाखापुर में प्रधानी को लेकर रंजिश चली आ रही है। दो गुट बन गए हैं जो एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। शनिवार की देर शाम दोनों ही गुट के युवकों की बाइकें आपस में टकरा गईं। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद तनाव फैल गया। देखते ही देखते दोनों ओर से फायरिंग होने लगी। गांव में फायरिंग होते ही दहशत का माहौल बन गया। कई राउंड गोलियां चलने के बाद लोग शांत हुए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया जो रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेकर थाना स्तर से कार्रवाई की है और 10 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में पकड़कर चालान किए हैं। थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि बाइकों के टकराने के बाद गांव लाखापुर निवासी मुकेश बाबू और सूरज शाह के बीच में कहासुनी के बाद हवाई फायरिंग हुई है। इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई कराई जा रही है, मौके का निरीक्षण भी किया गया है। फायरिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link