[ad_1]
धूप बत्ती की फैक्टरी में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के जलेसर में धूप बत्ती की फैक्टरी में रात के समय आग लग गई। लोगों की नजर जब फैक्टरी से उठती आग की लपटों पर पड़ी तो मालिक को सूचना दी गई। सूचना पर फैक्टरी मालिक के साथ दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जलेसर के मोहल्ला मोलवियांन निवासी मोहम्मद आसिम पुत्र शेर खान समसपुर रोड पर पूजा धूप बत्ती की फैक्टरी है। बताया गया है कि फैक्टरी में रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। उन्हें रात को गांव के लोगों का फोन आया, जिसके बाद घटना की जानकारी हो सकी।
सूचना पर पहुंचे फैक्टरी मालिक ने दमकल को जानकारी दी। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। आग किन कारणों से लगी है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
[ad_2]
Source link