[ad_1]
कोतवाली में नशेबाज युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा कोतवाली नगर के शिकोहाबाद रोड तिराहे पर नशेबाज युवक द्वारा मारपीट और हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और थाने ले आई। कोतवाली में आते ही नशेबाज ने पुलिस पर ही 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने अपने कपड़े तक उतार दिया। पुलिस इस तरह घबरा गई कि उसे बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया।
शिकोहाबाद रोड तिराहे पर लगी एक ठेल पर नशेबाज युवक हंगामा कर रहा था। इस बारे में सूचना मिली तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। उसे कोतवाली में लाया गया, तो आरोपी ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसने थाने के ही एक सिपाही पर 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया। इस दौरान उसने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए।
नशेबाज की हरकत से पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। पुलिस ने उसे बिना किसी कार्रवाई के ही थाने से छोड़ दिया। वहीं नशेबाज युवक द्वारा कोतवाली में किए गए इस हाईवोल्टेज ड्रामा का लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सोमवार की दोपहर का बताया जा रहा है।
[ad_2]
Source link