[ad_1]
एचआईवी संक्रमित
– फोटो : Getty
विस्तार
एटा मेडिकल कॉलेज में एक एचआईवी संक्रमित बच्ची को इंजेक्शन लगाने के बाद उसी सिरिंज से अन्य बच्चों को इंजेक्शन लगाने का आरोप है। मामले में दो बच्चों के पिता शिकायत कर चुके हैं। चार बच्चों को एचआईवी से बचाव के लिए प्रीकॉशन डोज दी जा रही है। बृहस्पतिवार को इनमें से एक बच्ची का मार्मिक वीडियो पीएम-सीएम को ट्वीट किया गया है। इसमें बच्ची कह रही है कि मेरी जान खतरे में है, बचा लीजिए।
ये है मामला
20 फरवरी को शहर निवासी एक बच्ची को पीलिया की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए एक ही सिरिंज से सभी बच्चों को इंजेक्शन लगा दिए। जांच के बाद पता लगा कि पीलिया से बीमार बच्ची एचआईवी संक्रमित है। इस पर लोगों ने मामले की शिकायत की। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संज्ञान लिया और प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा। डीएम इस पर मजिस्ट्रीयल जांच करा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – पति निकला पापी: पत्नी की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, फिर अपलोड कर दीं ऐसी फोटो, यहीं नहीं रुका ‘घरवाला’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं अब बच्ची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें बच्ची कह रही है कि वह एटा मेडिकल कॉलेज में है। मुझे एचआईवी ग्रसित बच्ची को लगाई दवा की सिरिंज से इंजेक्शन लगाया गया है। मेरी जान खतरे में है। कृपया मुझे बचा लीजिए। बच्ची के पिता ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा जो दवाएं दी गईं हैं, बच्ची को दी जा रहीं है। तीन व छह माह बाद उसकी एचआईवी की जांच कराएंगे।
[ad_2]
Source link