[ad_1]
एक सैकड़ा लोगों को मिला उपचार: अमर उजाला फाउंडेशन ने लगाया शिविर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार को अमर उजाला फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 102 मरीजों को उपचार मिला। इनकी मलेरिया, शुगर आदि जरूरी जांचें कर दवाएं दी गईं। शिविर में बुखार और आंखों की समस्याओं की मरीज सर्वाधिक रहे।
रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार को लगे स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अजयपाल यादव ने किया। उन्होंने कहा कि अमर उजाला की यह अच्छी पहल है। ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहना चाहिए। जिससे लोगों को राह चलते इलाज मिल जाता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉ. आकाश वर्मा, फार्मासिस्ट सुशील, लैब टेक्नीशियन कोमल व आयुष ने 102 मरीजों को जांच कर दवाएं दीं।
यह भी पढ़ेंः- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या: मुंह में ठूंसा कपड़ा, बुरी तरह कुचला, शरीर को चाकू से गोदा; शव देख कांप गए लोग
[ad_2]
Source link