[ad_1]
छात्रों के फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में स्वामी नगर निवासी चार छात्र एक साथ लापता हो गए। एक ही मोहल्ले के चार छात्रों के एक साथ लापता होने की जानकारी होते ही परिजन परेशान हो गए। चारों एक मोहल्ले के निवासी तथा एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। परिजन ने छात्रों के गायब होने की तहरीर दी है। पुलिस ने कई जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि छात्र स्टेशन पर पहुंचे हैं और यहां से किसी ट्रेन में जाने का अनुमान है।
मोहल्ला स्वामी नगर के चार छात्र अनुज (15) पुत्र एदल सिंह, निखिल (14) पुत्र रामकिशोर, अश्वनी (14) पुत्र मंगल सिंह और अंश (10) पुत्र मनोज हैं। चारो ही छात्र मोहल्ले में संचालित सेंट रामस स्कूल में अनुज, निखिल और अश्वनी कक्षा आठ एवं अंश कक्षा पांच का छात्र है। चारों छात्र रविवार सुबह घर से 10 बजे कोचिंग की कहकर घर से निकले थे, लेकिन फिर दोपहर दो बजे तक घर वापस नहीं लौटे।
छात्रों के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश की। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। एक साथ चार बच्चों के गायब होने की खबर से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। परिजन ने थाना पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बच्चों की तलाश को स्टेशन और स्टेशन रोड के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सूत्रों की मानें तो चारों बच्चे एक साथ दिल्ली को जाने वाली गोमती एक्सप्रेस में बैठ गये हैं। पुलिस अब बच्चों की तलाश में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि छात्रों को जल्दी ही बरामद कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link