[ad_1]
साइबर अपराध (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में साइबर अपराधियों ने रोडवेज के चालक को बंद पड़े क्रेडिट कार्ड को चालू करने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया। कार्ड की जानकारी लेकर 83 हजार रुपये की खरीदारी कर ली। पीडि़त ने थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।
नंद किशोर ने पुलिस को बताया कि वह फाउंड्री नगर डिपो में तैनात हैं। उनके पास भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 10 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि बैंक से बोल रहे हैं। आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो गया। यह कुछ जानकारी देने पर चालू हो जाएगा। उन्होंने हां बोल दिया। कुछ देर में उनके मोबाइल पर ओटीपी आया। यह उनसे पूछ लिया।
कुछ देर बाद क्रेडिट कार्ड से 83 हजार रुपये की खरीदारी की जानकारी का मैसेज आया। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। मामले में साइबर सेल की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मोबाइल नंबर धारक की जानकारी जुटा रही है।
[ad_2]
Source link