[ad_1]
कार के नीचे फंसी लाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के मांट में यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन -12 के समीप गार्ड ने कार के नीचे फंसे शव को घिसटता हुआ देखा। टोल प्लाजा के पास जब कार पहुंची, तो जानकारी हो सकी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
आगरा से नोयडा की तरफ जा रही कार के नीचे युवक की लाश फंसी हुई थी। कार अपनी गति से दौड़ रही थी, इस बीच चालक को पता ही नहीं चला कि कोई लाश गाड़ी में फंसी हुई घिसट रही है। कार जब टोल प्लाजा जाबरा पर रुकी तो सुरक्षा गार्ड को शव फंसा हुआ दिखाई दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। टोल चौकी प्रभारी रजत दुबे ने बताया कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और हादसा किस जगह हुआ यह भी पता नहीं चल सका है।
[ad_2]
Source link