[ad_1]
Firozabad: पैसों के लिए माता-पिता को मार डाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बड़े भाई के हाथों माता-पिता की हत्या बाद नगला रमिया एका निवासी प्रदीप उर्फ सीटू (हत्यारोपी का छोटा भाई) अब गांव में नहीं रहना चाहता। सीटू का कहना है कि हत्यारोपी भाई योगेश के ससुरालीजन संपत्ति के लालच में उसकी भी हत्या करवा सकते हैं। बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र प्रदीप ने कहा कि वह अब गांव में नहीं रहना चहाता। दूर रह कर ही पढ़ाई पूरी करेगा। गांव जाएगा तो भाई के ससुराली और साथी उसके साथ कोई भी घटना कर सकते हैं।
घटना के बाद से सहमे मृतक राकेश सिंह के छोटे बेटे प्रदीप ने कहा कि उसकी भाभी रश्मि (हत्यारोपी योगेेश की पत्नी) अगर चाहती तो यह घटना नहीं होती। प्रदीप ने बताया कि रविवार को उसने माता-पिता को गांव जाने से रोका था। वह खुद गांव आना चाहता था लेकिन पिता राकेश सिंह ने उससे कहा कि उसका गांव जाना ठीक नहीं है। शुरू से ही ऐश-मौज की जिंदगी जीने का आदी हो चुका योगेश शादी के बाद से ही पिता राकेश सिंह और मां गुड्डी देवी पर कृषि भूमि और दोनों मकान बेचने का दबाव बना रहा था। प्रदीप ने बताया कि उसका बड़ा भाई योगेश वर्ष 2019 में शादी के बाद से ही पूरी तरह से बदल गया। भाभी रश्मि ने भी उसे समझाने की कोशिश नहीं की। बल्कि उसी का साथ देती रहीं। अगर वह चाहती तो यह घटना नहीं होती। एक साल से योगेश ने संपत्ति बेचने की जिद में माता-पिता के साथ आए दिन कलह और मारपीट तक करता था। यही कारण था कि वह पढ़ने के लिए गांव से बाहर निकल गया। भाई योगेश से उसकी करीब छह माह से कोई बातचीत नहीं हुई।
[ad_2]
Source link