[ad_1]
जिला अस्पताल, मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार को हार्ट अटैक और सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो गई। वहीं दो अन्य मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज, सैफई के लिए रेफर किया गया है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शनिवार को 14 मरीज भर्ती कराए गए।
शनिवार को मोहर्रम के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी 12 बजे तक ही थी। ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। दोपहर 12 बजे तक 455 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। गांव रठेरा निवासी एड, इच्छाराम यादव को शुक्रवार की रात अचानक घबराहट हुई उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिजन आनन-फानन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- पति का प्यार और मौत: पत्नी के मरने का सदमा न कर सका बर्दाश्त, उठाया ऐसा कदम; जिंदगीभर का दिया दर्द
एलाऊ थाना क्षेत्र के रतनपुर बरा गांव निवासी रामबदन सिंह के 24 वर्षीय पुत्र राहुल को शनिवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक पड़ा। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल से शनिवार को हालत बिगडऩे पर दो अन्य मरीजों को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।
[ad_2]
Source link