[ad_1]
ताजनगरी में आयोजित न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के 70वें अधिवेशन का रविवार को समापन हो गया. अंतिम दिन न्यूरो विशेषज्ञों ने नशे और उनींदेपन (अधूरी नींद) में गाड़ी चलाने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नशे में गाड़ी न चलाने के लिए तो जागरुक किया जाता है, लेकिन उनींदेपन यानि नींद आने के दौरान भी गाड़ी चलाने पर बात नहीं होती है. जबकि नींद की झपकी आना नशे में गाड़ी चलाने से भी अधिक खतरनाक है.
[ad_2]
Source link