[ad_1]
करंट (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : Pixabay
विस्तार
फिरोजाबाद के जसराना में रुपये उधार देकर वापस मांगना एक महिला को भारी पड़ गया। आरोपी पिता-पुत्र ने महिला के बेटे को करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर पीड़िता ने अदालत की शरण ली। अदालत के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
यहां का है मामला
थाना जसराना के गांव निजामपुर निवासी महिला मीरा देवी से गांव के ही फिरोज खां ने बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये उधार लिए थे। काफी समय तक रुपये वापस न करने पर महिला ने रुपयों का तगादा किया। रुपये देने के लिए फिरोज आनाकानी कर रहा था। आरोप है कि 14 नवंबर को रुपये देने के बहाने फिरोज का पुत्र लालू महिला के पुत्र सन्नी को खेतों पर ले गया और मशीन में करंट लगा उसे मारने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें – Agra: घोड़ी पर बैठे दूल्हे को देख बदला दुल्हन का इरादा, बोली- ‘नहीं करूंगी इससे शादी, बुलाया गया दूसरा दूल्हा
इस तरह बची जान
तार टूट जाने पर सन्नी बेहोश होकर वहीं गिर गया। पुत्र का उपचार कराने के बाद महिला ने पुलिस को कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी तो पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर महिला ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के निर्देश पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने कहा अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link