[ad_1]
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में ईदगाह प्रकरण को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने एडीजे-षष्टम अभिषेक पांडेय की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने ईदगाह की अमीन रिपोर्ट मंगाए जाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र में कहा कि ईदगाह कमेटी उन साक्ष्यों को नष्ट करने का प्रयास कर रही है, जिनसे स्पष्ट होता है कि मंदिर तोड़कर बनाया गया है। अदालत उनके प्रार्थना पत्र पर 25 जनवरी को सुनवाई करेगी।
दिनेश ने सोमवार को एडीजे षष्टम की अदालत में अधिवक्ता दीपक देवकीनंदन शर्मा के माध्यम से प्रार्थनापत्र दिया। मांग की कि ईदगाह का जल्द ही अमीन रिपोर्ट मंगाई जाए। चूंकि इस संबंध में अदालत में केस चल रहे हैं और ईदगाह के पदाधिकारी ऐसे साक्ष्यों को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं जिनसे यह साबित होता है कि ईदगाह को मंदिर तोड़कर बनाया गया था। इसलिए वहां की सबसे पहले अमीन रिपोर्ट मंगाया जाना बहुत जरूरी है। उनके अधिवक्ता दीपक देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि अदालत इस प्रार्थनापत्र पर 25 जनवरी को सुनवाई करेगी।
शिशिर चतुर्वेदी केस में 7 फरवरी को सुनवाई
शिशिर चतुर्वेदी के केस में सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सोमवार को सुनवाई होनी थी। शोकावकाश होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अधिवक्ता गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि इस केस में अब 7 फरवरी को सुनवाई होगी।
आज होगी मनीष यादव वाद में सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन पर दावा करने के मामले में कट्टर हिंदूवादी मनीष यादव द्वारा अदालत में दाखिल किए गए वाद में सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में मंगलवार को सुनवाई होगी। विगत तारीख पर पक्षकार की ओर से आदेश 7 नियम 11 पर अपनी बहस पूरी कर ली गई थी।
वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर बार में शोकावकाश
बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता रक्षपाल सिंह कलसी के निधन के कारण बार में सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर शोक सभा की गई। दो मिनट का मौन रखकर अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि सोमवार को शोकावकाश घोषित किया गया। जिसके कारण अधिवक्तागण कार्य से विरत रहे। शोक सभा का संचालन अरविंद कुमार सिंह ने किया।
[ad_2]
Source link