[ad_1]
आगरा ब्यूरो गंगा दशहरा मंगलवार को है. श्रद्धालु स्नान के लिए यमुना के घाटों पर पहुंचेंगे मगर, नदी में भरपूर पानी ही नहीं है. नदी किनारे गंदगी व्याप्त है. प्रशासन ने त्योहार से पहले भी यमुना के घाटों की साफ-सफाई की सुध नहीं ली. यमुना में पानी की बात तो दूर, गंदे नाले बह रह रहे हैं. यमुना के घाटों पर सफाई के नाम पर 15-20 दिन में सफाईकर्मी आकर खानापूर्ति कर देते हैं. यही नहीं, मकानों का मलबा भी घाटों पर डाल दिया जाता है. कोई देखने वाला नहीं है. लोग यमुना नदी की दुर्दशा से परेशान हैं. जहां-तहां जानवर घूमते रहते हैं.
[ad_2]
Source link